मौत की सज़ा देने का रिवाज बहुत सालों से चला आ रहा है। इतिहास में मौत की सज़ा देने के लिए जल्लादों ने बहुत से तरीके अपनाए, चाहे वो "गुलोटीन" से सर काटना हो या फंदे पर लटकाना। लेकिन सभी तरीकों का एक ही मकसद था - अपराधी को मौत के घाट उतारना। लेकिन, वो लोग कौन हैं जो लोगों को मौत के घाट उतारते हैं और आप इनके बारे में क्या जानते हैं?
इस गैलरी पर क्लिक करें और जानें इतिहास के सबसे बेरहम जल्लादों व उनकी कहानी के बारे में।