ऐसे बहुत से रास्ते हैं जिनसे आपको संत की उपाधि मिल सकती है, लेकिन इनमें सबसे मुश्किल और दर्दनाक तरीक़ा 'शहादत' है। बहुत से संतों को दर्दनाक यातनाओं से गुज़रना पड़ा, जिससे उनकी दुखद मौत हो गई। क्या आप ज़िंदा इंसान की चमड़ी उतारे जाने के बारे में सोच सकते हैं? या फिर, सर काटने से पहले पूरे शरीर को चीर फाड़ना? क्रिश्चियानिटी के इतिहास में ऐसे ही कुछ बेरहम तरीक़ों से संतों को मौत के घाट उतारा गया है।
इस गैलरी पर क्लिक करें और जानें कुछ ऐसे बेरहम तरीक़ों के बारे में, जिनसे संतों को मारा गया।